View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4139 | Date: 08-Jun-20012001-06-082001-06-08मुझे गिराने वाले भी मुझे ऊपर उठाना चाहते हैंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=muje-girane-vale-bhi-muje-upara-uthana-chahate-haimमुझे गिराने वाले भी मुझे ऊपर उठाना चाहते हैं,
खुदा तेरी रहमत, कि अंजाने में भी मेरा भला चाहते हैं,
नेकी में तो नेकी सब करें, बदी में भी नेकी वो कर जाते हैं,
के हर बार मुझे वो उठने का नया मौका दे जाते हैं,
जो करना नहीं चाहता हूँ, वो मुझे करवा जाते हैं,
मुझसे ऊँचाईयाँ वो पार करवा जाते हैं,
खुदा तेरे जलवे तो हैं, जो हर तरफ से तू मेरे साथ रहता है,
प्यार दिल का बढ़ाते जाते हैं, प्यार तेरा मुझमें बहाते जाते हैं,
कोई नहीं, कोई नहीं, कोई कुछ नहीं कर सकता है,
हर तरह देखा मैंने, सब लोग मुझे पास तेरे आने के लिये मदद कर जाते हैं ।
मुझे गिराने वाले भी मुझे ऊपर उठाना चाहते हैं