View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1833 | Date: 20-Oct-19961996-10-201996-10-20खोने लगूँ मैं जब अपना काबू, तब तु मुझे सँभाल लेना|Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=khone-lagum-maim-jaba-apana-kabu-taba-tu-muje-sambhala-lenaखोने लगूँ मैं जब अपना काबू, तब तु मुझे सँभाल लेना|
ना हो जाऊँ कही मैं बेकाबू, ए खुदा तु मुझे सँभाल लेना|
क्रोध में क्रोधित होकर, ना जगाऊँ दिल में बैरभाव, खुदा तू सँभाल लेना|
ना बह जाऊँ कही मैं झूठे भावों में प्रभु, तू मुझे सँभाल लेना|
हो कोई भी पल, हरपल प्रभु मुझे तेरे प्यार में स्थिरता देना|
चलता हूँ जिस राह पर, उस राह से ना मुझे गिरने देना|
बहूँ हर वक्त प्रभु तरे ही भाव में, अपने दिल से ऐसा आशीष देना|
विकारों की ओर खींचूँ, इससे पहले मुझे अपनी और खींच लेना|
प्रेम भाव और भक्ति भाव को मेरे दिल में तू बसाना|
ना चाहिए मुझे कुछ और बस अपने चरणों की सेवा देना|
खोने लगूँ मैं जब अपना काबू, तब तु मुझे सँभाल लेना|