View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4275 | Date: 13-Oct-20012001-10-132001-10-13किसने रोका है मेरे बहते हुए भावों को?Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kisane-roka-hai-mere-bahate-hue-bhavom-koकिसने रोका है मेरे बहते हुए भावों को?
किसने बांधा है मेरे उड़ते हुए मन को?
कोई बताओ, कोई बताओ आखिर कीसने किया है ?
किसने किया मजबूर मुझे सिर्फ तड़पने को?
किसने किया मुझे दूर सफलता को पाने से?
कौनसी रुकावट है, वो कौनसी हस्ती?
कोई बताओ, किसने लूटा मुझे बेबसी का जहर देकर?
बताओ जरा कोई तो कुछ तो कहो मेरे हालात पर
किसने भुलाया हृदय से मेरे भगवान को?
माना किया ये सब मेरी इच्छाओंने तो किसने जगाया मेरी इच्छाओं को?
किसने रोका है मेरे बहते हुए भावों को?