View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1264 | Date: 19-May-19951995-05-191995-05-19लगाई है बाजी जिंदगी की फिर भी लोग कितने बेखबर रहते हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=lagai-hai-baji-jindagi-ki-phira-bhi-loga-kitane-bekhabara-rahate-haiलगाई है बाजी जिंदगी की फिर भी लोग कितने बेखबर रहते है,
नही है असर उनपर कोई देखो कितने बेअसर रहते है ।
है जिंदगी क्या यह बहुत कम ही जान पाते हैं,
जानते हुए भी जिंदगी को बहुत कम ही समझ पाते है ।
लोगों का रवैया देखे तो हैरत में हम पड़ जाते है,
जिंदगी को देखा ही नही कभी, मुँह फेरकर मौत पर बस रोते रहते है ।
है तमन्ना जीत की दिल में, पर जीत पानी है किससे यही भूल जाते हैं,
लड़कर एक-दूसरे से हारजीत का फैसला करते हैं ।
पड़ते है ऐसी उलझन में कि असलियत अपनी भूल जाते है,
इसी सिलसिले में बाजी की जिंदगी वे हार जाते हैं ।
लगाई है बाजी जिंदगी की फिर भी लोग कितने बेखबर रहते है