View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1265 | Date: 20-May-19951995-05-20राधाजी मोहे बता दो, (2)https://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=radhaji-mohe-bata-doराधाजी मोहे बता दो, (2)

श्याम को मनाने की रीत मोहे सीखा दो, राधाजी .....

ना जानू मैं प्रेम, प्यार की बातें, मोहे अपने शरण में ले लो,

कैसे पाऊँ मैं श्याम को, श्याम को पाने की रीत मोहे सिखा दो।

मेरे अंतर की बात श्याम तक पहुँचा दो, राधाजी….

ना जानू मैं भाव-भक्ति आप ही मोहे सीखा दो, राधाजी,......

है प्रेम, प्यार की बात ये तो प्यार से मेरे मन को समझा दो,

ना चाहूँ मैं कुछ आपसे बस कृपा इतनी-सी मुझपर कर दो, राधाजी, ....

बसते है आप दिल में उनके, मोहे उनके चरणों तक पहुँचा दो,

मान जाए न अब तो मुझसे, कुछ रीत ऐसी बता दो, राधाजी .....

राधाजी मोहे बता दो, (2)

View Original
Increase Font Decrease Font

 
राधाजी मोहे बता दो, (2)

श्याम को मनाने की रीत मोहे सीखा दो, राधाजी .....

ना जानू मैं प्रेम, प्यार की बातें, मोहे अपने शरण में ले लो,

कैसे पाऊँ मैं श्याम को, श्याम को पाने की रीत मोहे सिखा दो।

मेरे अंतर की बात श्याम तक पहुँचा दो, राधाजी….

ना जानू मैं भाव-भक्ति आप ही मोहे सीखा दो, राधाजी,......

है प्रेम, प्यार की बात ये तो प्यार से मेरे मन को समझा दो,

ना चाहूँ मैं कुछ आपसे बस कृपा इतनी-सी मुझपर कर दो, राधाजी, ....

बसते है आप दिल में उनके, मोहे उनके चरणों तक पहुँचा दो,

मान जाए न अब तो मुझसे, कुछ रीत ऐसी बता दो, राधाजी .....



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


rādhājī mōhē batā dō, (2)

śyāma kō manānē kī rīta mōhē sīkhā dō, rādhājī .....

nā jānū maiṁ prēma, pyāra kī bātēṁ, mōhē apanē śaraṇa mēṁ lē lō,

kaisē pāūm̐ maiṁ śyāma kō, śyāma kō pānē kī rīta mōhē sikhā dō।

mērē aṁtara kī bāta śyāma taka pahum̐cā dō, rādhājī….

nā jānū maiṁ bhāva-bhakti āpa hī mōhē sīkhā dō, rādhājī,......

hai prēma, pyāra kī bāta yē tō pyāra sē mērē mana kō samajhā dō,

nā cāhūm̐ maiṁ kucha āpasē basa kr̥pā itanī-sī mujhapara kara dō, rādhājī, ....

basatē hai āpa dila mēṁ unakē, mōhē unakē caraṇōṁ taka pahum̐cā dō,

māna jāē na aba tō mujhasē, kucha rīta aisī batā dō, rādhājī .....