View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1265 | Date: 20-May-19951995-05-201995-05-20राधाजी मोहे बता दो, (2)Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=radhaji-mohe-bata-doराधाजी मोहे बता दो, (2)
श्याम को मनाने की रीत मोहे सीखा दो, राधाजी .....
ना जानू मैं प्रेम, प्यार की बातें, मोहे अपने शरण में ले लो,
कैसे पाऊँ मैं श्याम को, श्याम को पाने की रीत मोहे सिखा दो।
मेरे अंतर की बात श्याम तक पहुँचा दो, राधाजी….
ना जानू मैं भाव-भक्ति आप ही मोहे सीखा दो, राधाजी,......
है प्रेम, प्यार की बात ये तो प्यार से मेरे मन को समझा दो,
ना चाहूँ मैं कुछ आपसे बस कृपा इतनी-सी मुझपर कर दो, राधाजी, ....
बसते है आप दिल में उनके, मोहे उनके चरणों तक पहुँचा दो,
मान जाए न अब तो मुझसे, कुछ रीत ऐसी बता दो, राधाजी .....
राधाजी मोहे बता दो, (2)