View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 221 | Date: 15-Jul-19931993-07-151993-07-15मैं क्या करु, मैं क्या करु, प्रभु मैं क्या करु?Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=maim-kya-karu-maim-kya-karu-prabhu-maim-kya-karuमैं क्या करु, मैं क्या करु, प्रभु मैं क्या करु?
समझ ना आए मेरी कुछ, मैं क्या करु?
जीना है जीवन मगर कैसे जिऊँ, समझ ना आये, मैं क्या करु?
मरना चाहूँ पर मौत से मैं डरु,
जीवन में समझ ना आए मैं क्या करु?
पाना चाहूँ तुझे, मगर दूर ही दूर चली जाऊँ तुझ से
जीवन में बता मैं क्या करु?
मंजिल है, फिर भी भुलू रास्ते, चलु उस रास्ते को भुलूँ,
अब तुही बता मैं क्या करु?
ना रहे याद मुझको सिवा कुछ दुख दर्द के,
मेरे जीवन में भूलना चाहूँ पर एक पल भी ना भुलूँ
अब तू ही बता मैं क्या करु?
मैं क्या करु, मैं क्या करु, प्रभु मैं क्या करु?