View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2895 | Date: 20-Oct-19981998-10-201998-10-20मन को जानने का प्रयास जहाँ शुरु हो जाएगाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mana-ko-janane-ka-prayasa-jaham-shuru-ho-jaegaमन को जानने का प्रयास जहाँ शुरु हो जाएगा,
समझ ले के चमत्कार कोई नया तुझे मिल जाएगा,
है गहरा इसका जहाँ, के तू इसमें खो जाएगा ।
मन पर अपने तू जैसे-जैसे काबू पाता जाएगा,
शक्ति का सागर तुझमें ही तू पाने लगेगा ।
मन का ध्यान जैसे तू करता जाएगा,
पाना है तुझको वह बहुत आसानी से पा लेगा ।
ख्वाइशों के मेले में खोने से बच पाएगा ।
जहाँ तू चाहे तेरा मन वहाँ साथ तेरे आएगा ।
के फिर क्या कहना, के जो चाहे वह तुझे मिल जाएगा ।
मन को जानने का प्रयास जहाँ शुरु हो जाएगा