View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3216 | Date: 01-Feb-19991999-02-011999-02-01माना मोहब्बत में कुछ माँगा नही है जाताSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mana-mohabbata-mem-kuchha-manga-nahi-hai-jataमाना मोहब्बत में कुछ माँगा नही है जाता,
पर तुझसे कुछ कहे रहे है, जरा तू सुन लेना।
अगर लगे तुझे पूरी करने जैसी आरजु हमारी, पूरी कर देना,
दिल में हमारे कभी तू अभाव जगने ना देना।
विशालता पल-पल रहे बढ़ती, कभी इसमें आने ना देना,
कभी ना आए खयाल हमें दिल में ईर्ष्या के, के इसे आने ना देना ।
दिल में हमारे रहे सदा प्यार तेरा बरसता, इसे कम होने ना देना,
एक तेरे सिवाय फिक्र हमारे दिल में किसी और की रहने ना देना ।
चाहत की चाँदनी में डूब जाए हम, मन हमारा मैला होने ना देना,
बढ़ती रहे विशालता पल-पल दिल में, के ऐ मेरे खुदा इतना करना ।
माना मोहब्बत में कुछ माँगा नही है जाता