View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1789 | Date: 03-Oct-19961996-10-031996-10-03माना मुझे चलना नही आता, पर वह मुझे रूकने नही देगा|Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mana-muje-chalana-nahi-ata-para-vaha-muje-rukane-nahi-degaमाना मुझे चलना नही आता, पर वह मुझे रूकने नही देगा|
है मुझे अपने खुदा पर यकीन, कि वह मुझे कभी गिरने नही देगा|
चाहे मैं सँभलूँ या ना सँभलूँ, पर वह मुझे सँभाल ही लेगा|
राहे-वफा में वह मुझे, कभी बेवफाई करने नही देगा|
हाल है जो आज मेरे, कल तक वह बदल ही देगा|
ना रहने देगा वह मुझे दुःखी, सुख-चैन मुझे वह देगा|
चाहे जो भी नाम हो मेरा, बदनाम ना वह मुझे होने देगा|
अब तक सँभाला है उसने आगे भी, वह ही मुझे सँभालता रहेगा|
चाहे मुकर जाऊँ मैं अपनी बात से, पर वह कभी नही मुकरेगा|
ये दावा है मेरा कि खुदा मुझे अपने जैसा बना ही देगा|
माना मुझे चलना नही आता, पर वह मुझे रूकने नही देगा|