View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1386 | Date: 23-Oct-19951995-10-231995-10-23मौका मिल गया, मौका मिल गया, उनको तो मौका मिल गयाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mauka-mila-gaya-mauka-mila-gaya-unako-to-mauka-mila-gayaमौका मिल गया, मौका मिल गया, उनको तो मौका मिल गया,
थी जिनकी तलाश में न जाने कब से, वह मौका आज मिल गया।
दिया हमने अपने ही हाथों से मौका, उन्हें मौका मिल गया,
पता भी ना चला हमको, काम उन्होंने अपना तमाम कर दिया।
मोहरा बनाकर हमको, बाजी खेलने का मौका उन्हें मिल गया,
थी कुछ गलतियाँ हमारी भी, पर सारी गलतियाँ है हमारी नही।
हुए जहाँ हम उदास थोड़े बहुत, वही निराशा को मौका मिल गया,
भूले आशा भरे पथ पर चलना, वार कुछ ऐसा कर दिया।
बहका दिया कुछ ऐसा कि, सारेआम हमको भुला दिया,
वैसे भी बचा था थोडा बहुत होश, वह भी हमसे छीन लिया ।
मौका मिल गया, मौका मिल गया, उनको तो मौका मिल गया