View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1386 | Date: 23-Oct-19951995-10-23मौका मिल गया, मौका मिल गया, उनको तो मौका मिल गयाhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mauka-mila-gaya-mauka-mila-gaya-unako-to-mauka-mila-gayaमौका मिल गया, मौका मिल गया, उनको तो मौका मिल गया,

थी जिनकी तलाश में न जाने कब से, वह मौका आज मिल गया।

दिया हमने अपने ही हाथों से मौका, उन्हें मौका मिल गया,

पता भी ना चला हमको, काम उन्होंने अपना तमाम कर दिया।

मोहरा बनाकर हमको, बाजी खेलने का मौका उन्हें मिल गया,

थी कुछ गलतियाँ हमारी भी, पर सारी गलतियाँ है हमारी नही।

हुए जहाँ हम उदास थोड़े बहुत, वही निराशा को मौका मिल गया,

भूले आशा भरे पथ पर चलना, वार कुछ ऐसा कर दिया।

बहका दिया कुछ ऐसा कि, सारेआम हमको भुला दिया,

वैसे भी बचा था थोडा बहुत होश, वह भी हमसे छीन लिया ।

मौका मिल गया, मौका मिल गया, उनको तो मौका मिल गया

View Original
Increase Font Decrease Font

 
मौका मिल गया, मौका मिल गया, उनको तो मौका मिल गया,

थी जिनकी तलाश में न जाने कब से, वह मौका आज मिल गया।

दिया हमने अपने ही हाथों से मौका, उन्हें मौका मिल गया,

पता भी ना चला हमको, काम उन्होंने अपना तमाम कर दिया।

मोहरा बनाकर हमको, बाजी खेलने का मौका उन्हें मिल गया,

थी कुछ गलतियाँ हमारी भी, पर सारी गलतियाँ है हमारी नही।

हुए जहाँ हम उदास थोड़े बहुत, वही निराशा को मौका मिल गया,

भूले आशा भरे पथ पर चलना, वार कुछ ऐसा कर दिया।

बहका दिया कुछ ऐसा कि, सारेआम हमको भुला दिया,

वैसे भी बचा था थोडा बहुत होश, वह भी हमसे छीन लिया ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


maukā mila gayā, maukā mila gayā, unakō tō maukā mila gayā,

thī jinakī talāśa mēṁ na jānē kaba sē, vaha maukā āja mila gayā।

diyā hamanē apanē hī hāthōṁ sē maukā, unhēṁ maukā mila gayā,

patā bhī nā calā hamakō, kāma unhōṁnē apanā tamāma kara diyā।

mōharā banākara hamakō, bājī khēlanē kā maukā unhēṁ mila gayā,

thī kucha galatiyām̐ hamārī bhī, para sārī galatiyām̐ hai hamārī nahī।

huē jahām̐ hama udāsa thōḍa़ē bahuta, vahī nirāśā kō maukā mila gayā,

bhūlē āśā bharē patha para calanā, vāra kucha aisā kara diyā।

bahakā diyā kucha aisā ki, sārēāma hamakō bhulā diyā,

vaisē bhī bacā thā thōḍā bahuta hōśa, vaha bhī hamasē chīna liyā ।