View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4301 | Date: 27-Oct-20012001-10-272001-10-27मीरा ने पुकारा तुझे तू आया पास, उसके बनके उसका घनश्यामSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mira-ne-pukara-tuje-tu-aya-pasa-usake-banake-usaka-ghanashyamaमीरा ने पुकारा तुझे तू आया पास, उसके बनके उसका घनश्याम,
मीरा का विश्वास भरा प्यार हम पाना चाहते हैं ।
राधा के संग रहा सदा ना बिछड़ा, कभी तू पलभर के लिये श्याम,
राधा का वो प्यार हम दिल में अपने जगाना चाहते हैं ।
मेरे श्याम, मेरे राम, तेरे बनके, नाम तेरा लेना चाहते हैं,
तुझ में हम खोना चाहते हैं, पास तेरे आना चाहते हैं ।
ख्वाहिशों के आगे तोड़ा बहुत दम, अब गम ना करना चाहते हैं,
बनके शबनम तूझ में समां जाना चाहते हैं, तुझे पुकारना चाहते हैं ।
प्यार से प्यार को अपनाकर, प्यार में खो जाना चाहते हैं,
हे राम मेरे, या कहूँ घनश्याम, तेरे रंग में रंग जाना चाहते हैं ।
मीरा ने पुकारा तुझे तू आया पास, उसके बनके उसका घनश्याम