View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1198 | Date: 06-Mar-19951995-03-061995-03-06मिटा दे मेरे दिल से धमाल, कर दे कुछ ऐसा कमालSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mita-de-mere-dila-se-dhamala-kara-de-kuchha-aisa-kamalaमिटा दे मेरे दिल से धमाल, कर दे कुछ ऐसा कमाल,
रहूँ सदा मैं खुशहाल, ना हो कभी हाल मेरा बेहाल।
चाहता हूँ मैं हरपल तेरा साथ, कर दे कुछ कमाल,
ना है यह तो मेरा सवाल, नही चाहता हूँ जवाब।
बस कर दे इतना तू कि हो जाऊँ मैं खुशहाल,
ना कहूँगा इसे चमत्कार मैं तेरा, ना कहूँगा जादू-टोना,
बस होगा वह तो तेरा प्यार, कर दे कुछ ऐसा कमाल।
ना रह ख्वाइस कोई, ना रह गुंजाइस कोई मेरे दिल में,
हर दम पाऊँ मैं तेरा दिल में अपने दीदार,
मिटा दे सब जंजाल, बरसा दे ऐसी प्यार की बरसात।
मिटा दे मेरे दिल से धमाल, कर दे कुछ ऐसा कमाल