View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1197 | Date: 05-Mar-19951995-03-05ना इसकी ना उसकी, यह मेरे दिल की देन हैhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-isaki-na-usaki-yaha-mere-dila-ki-dena-haiना इसकी ना उसकी, यह मेरे दिल की देन है,

बीत रही दुःख भरी जो मेरी रैन है, यह मेरे दिल ....

खो दिया है जो चैन मैंने, यह मेरे दिल की देन है,

ना दिया कभी कुछ सुख उसने, की वह बेचने है,

ये मेरी बढ़ती बेचैनी तो मेरे ही दिल की देन है।

मेरी यह बेबसी मेरे ही दिल की देन है, ना इसकी ....

बीत रहा जो ये मुझपर दौर, है वह मेरे ही दिल की देन है।

कभी इसका तो कभी उसका, चलता नही उसपर मेरा कोई जोर है,

मन में शांति की जगह जो मचा शोर है, वह मेरे दिल की .....

गम के प्याले पीने के लिए जिसने किया मुझे मजबूर है ।

ना इसकी ना उसकी, यह मेरे दिल की देन है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
ना इसकी ना उसकी, यह मेरे दिल की देन है,

बीत रही दुःख भरी जो मेरी रैन है, यह मेरे दिल ....

खो दिया है जो चैन मैंने, यह मेरे दिल की देन है,

ना दिया कभी कुछ सुख उसने, की वह बेचने है,

ये मेरी बढ़ती बेचैनी तो मेरे ही दिल की देन है।

मेरी यह बेबसी मेरे ही दिल की देन है, ना इसकी ....

बीत रहा जो ये मुझपर दौर, है वह मेरे ही दिल की देन है।

कभी इसका तो कभी उसका, चलता नही उसपर मेरा कोई जोर है,

मन में शांति की जगह जो मचा शोर है, वह मेरे दिल की .....

गम के प्याले पीने के लिए जिसने किया मुझे मजबूर है ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


nā isakī nā usakī, yaha mērē dila kī dēna hai,

bīta rahī duḥkha bharī jō mērī raina hai, yaha mērē dila ....

khō diyā hai jō caina maiṁnē, yaha mērē dila kī dēna hai,

nā diyā kabhī kucha sukha usanē, kī vaha bēcanē hai,

yē mērī baḍha़tī bēcainī tō mērē hī dila kī dēna hai।

mērī yaha bēbasī mērē hī dila kī dēna hai, nā isakī ....

bīta rahā jō yē mujhapara daura, hai vaha mērē hī dila kī dēna hai।

kabhī isakā tō kabhī usakā, calatā nahī usapara mērā kōī jōra hai,

mana mēṁ śāṁti kī jagaha jō macā śōra hai, vaha mērē dila kī .....

gama kē pyālē pīnē kē liē jisanē kiyā mujhē majabūra hai ।