View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4376 | Date: 05-Nov-20022002-11-052002-11-05मोहे प्रियतम लागे प्यारोSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mohe-priyatama-lage-pyaroमोहे प्रियतम लागे प्यारो ....
बिना देखे उसे मेरे नयनन को चैन ना आये,
आयो नयनन के सामने तब उजियारो भयो,
चाहत में मेरी, इबादत में मेरी, वो तो समायो,
गाये जो वो, झूमे जो वो, मस्ती का समा बंध आयो,
मन में मेरे, दिल में मेरे, मैंने तो उसे बसाया,
संग संग उसके रहने को, मोहे बहुत भायो, मोहे प्रियतम .....
अरमानों में मेरे, विचारों में मेरे, बनके मस्ती वो तो समायो,
प्यार में उसने मोहे बहुत ही तड़पायो,
तड़प भी लगे प्यारी मोहे, जहाँ लागे प्रियतम प्यारो ।
मोहे प्रियतम लागे प्यारो