View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4138 | Date: 05-Jun-20012001-06-052001-06-05मैं तेरा दर्द ले सकूँ इतना महान नहींSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=maim-tera-darda-le-sakum-itana-mahana-nahimमैं तेरा दर्द ले सकूँ इतना महान नहीं,
पर सच कहता हूँ जब कभी मिलता,
मज़ा मुझे बहुत आ जाता है,
के हर साँस पर तेरा नाम अपने आप आ जाता है,
दर्द में जैसे छिपा हो आनंद का सागर, कि मज़ा मुझे आ जाता है,
तू ना होना परेशान ये सोच कर, के मुझे दुःख होता है,
अरे तू भी मुस्कुरा कि मुझे खुशी बेहिसाब मिलती है,
पा कर तेरे चहरे पर हँसी, मुझे खुशी बेहिसाब मिलती है,
देख कर तुझे मन पर मेरे जैसे हरियाली छा जाती है,
मिले तुझसे कुछ तो ना पूछ कि कितने बहकते है, .....
मैं तेरा दर्द ले सकूँ इतना महान नहीं