View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1328 | Date: 21-Jul-19951995-07-211995-07-21ना कुछ देखना चाहते है, ना किसे कुछ दिखाना चाहते हैंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-kuchha-dekhana-chahate-hai-na-kise-kuchha-dikhana-chahate-haimना कुछ देखना चाहते है, ना किसे कुछ दिखाना चाहते हैं,
ना आए नजर किसीको कुछ इस तरह तुझमें खोना चाहते हैं।
ना ही कुछ खोना चाहते है, ना ही कुछ पाना चाहते हैं,
हम तो ऐ खुदा सिर्फ तुझमें समाना चाहते हैं।
ना कुछ भूलना चाहते है, ना कुछ याद करना चाहते हैं,
प्यार में तेरे, प्रेम में तेरे हम पिघलना चाहते हैं।
है चाहत हमारी तुझको चाहना, हम तुझे चाहे हरपल यही चाहते हैं,
बेखुदी में रहकर हम खुदी का मजा लूट ना चाहते हैं ।
हर एक नजारे में आए नजर तू बस यही हम चाहते हैं,
न आए खयाल हमें दूरी का, ना हो अहसास हमें नज़दीकी का,
कुछ इतने करीब आना चाहते है ।
ना कुछ देखना चाहते है, ना किसे कुछ दिखाना चाहते हैं