View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1345 | Date: 21-Aug-19951995-08-21फिदा हो गया, फिदा हो गया, मैं तो फिदा हो गयाhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=phida-ho-gaya-phida-ho-gaya-maim-to-phida-ho-gayaफिदा हो गया, फिदा हो गया, मैं तो फिदा हो गया,

तेरी अदाओं पर ऐ खुदा, मैं तो फिदा हो गया।

होते हुए मुझमें कमजोरियाँ, ना किया जिक्र तुमने मेरी कमजोरी का,

ना होते हुए फिर भी दिया वही अपनी कमजोरियों का बयान,

देख तेरी ये बैर से जलते दिल को भी जब तुमने प्यार से गले लगा लिया,

सुनी मेरी फरियाद तुमने, ना होते हुए कोई गुनाह तेरा।

ना की कभी फरियाद इस बात की तेरी वह हँसी पर ऐ ...

दी हो या ना दी हो किसीने तुझे पर तुमने सबको पनाह दी देख,

ना रखा बाकी किसीको, अपनी प्यार भरी चादर सबको ओढा दी,

किसीने की के ना की पर तुमने अपनी प्यार भरी बात सबके पास दोहरादी देखकर।

फिदा हो गया, फिदा हो गया, मैं तो फिदा हो गया

View Original
Increase Font Decrease Font

 
फिदा हो गया, फिदा हो गया, मैं तो फिदा हो गया,

तेरी अदाओं पर ऐ खुदा, मैं तो फिदा हो गया।

होते हुए मुझमें कमजोरियाँ, ना किया जिक्र तुमने मेरी कमजोरी का,

ना होते हुए फिर भी दिया वही अपनी कमजोरियों का बयान,

देख तेरी ये बैर से जलते दिल को भी जब तुमने प्यार से गले लगा लिया,

सुनी मेरी फरियाद तुमने, ना होते हुए कोई गुनाह तेरा।

ना की कभी फरियाद इस बात की तेरी वह हँसी पर ऐ ...

दी हो या ना दी हो किसीने तुझे पर तुमने सबको पनाह दी देख,

ना रखा बाकी किसीको, अपनी प्यार भरी चादर सबको ओढा दी,

किसीने की के ना की पर तुमने अपनी प्यार भरी बात सबके पास दोहरादी देखकर।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


phidā hō gayā, phidā hō gayā, maiṁ tō phidā hō gayā,

tērī adāōṁ para ai khudā, maiṁ tō phidā hō gayā।

hōtē huē mujhamēṁ kamajōriyām̐, nā kiyā jikra tumanē mērī kamajōrī kā,

nā hōtē huē phira bhī diyā vahī apanī kamajōriyōṁ kā bayāna,

dēkha tērī yē baira sē jalatē dila kō bhī jaba tumanē pyāra sē galē lagā liyā,

sunī mērī phariyāda tumanē, nā hōtē huē kōī gunāha tērā।

nā kī kabhī phariyāda isa bāta kī tērī vaha ham̐sī para ai ...

dī hō yā nā dī hō kisīnē tujhē para tumanē sabakō panāha dī dēkha,

nā rakhā bākī kisīkō, apanī pyāra bharī cādara sabakō ōḍhā dī,

kisīnē kī kē nā kī para tumanē apanī pyāra bharī bāta sabakē pāsa dōharādī dēkhakara।