View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2333 | Date: 05-Nov-19971997-11-051997-11-05प्रभु आप आते, कुछ बातें हमसे करते, आपका दीदार पाते।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=prabhu-apa-ate-kuchha-batem-hamase-karate-apaka-didara-pateप्रभु आप आते, कुछ बातें हमसे करते, आपका दीदार पाते।
प्रभु रहा है जो दर्द दिल में हल्का-सा उससे मुक्त रह पाते।
दिल का ये कहना है हमारा, पता नही आप क्या है चाहते,
जब तक ना रहे दिल चैन में, तब तक हम चैन में कैसे आते।
बेचैनी कि कोई फरियाद नही पर आपसे हम आपके दीदार है चाहते,
माना आप समाए यह है हरज़गह पर हम आपको देख नही पाते।
दे दो दृष्टि ऐसी हमें के हम हरदम आपका दीदार है चाहते,
मिलने-बिछड़ने की बात अब हम करना नही चाहते।
पाए अगर कोई एकबार प्यार आपका, फिर वह बिना आपके रह नही पाते,
मिलता है सूकुन जो आपके दीदार में, वह कही और नही पाते।
प्रभु आप आते, कुछ बातें हमसे करते, आपका दीदार पाते।