View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2332 | Date: 05-Nov-19971997-11-051997-11-05तेरी कृपा है, तेरा आशीर्वाद है, तेरा हरदम साथ हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=teri-kripa-hai-tera-ashirvada-hai-tera-haradama-satha-haiतेरी कृपा है, तेरा आशीर्वाद है, तेरा हरदम साथ है,
फिर भी ऐ खुदा मुझे तेरी आती बहुत ही याद है।
दिल महसूस कर कहाँ है प्यार तेरा, तेरी चाह हरदम मेरे साथ है,
फिर भी नज़र चाहे दीदार तेरा, के मुझे आती तेरी बहुत ही याद है।
तू ही कर्ता, तू ही हर्ता, तू ही सृष्टि का सर्जनहार है,
फिर भी हम चाहे आए पास तू हमारे, यही तेरा प्यार है।
बसा है तू हर जगह इस बात का हमें पूरा यकीन है,
फिर भी अपने दिल में तेरा मंदिर हो, यही हमारी आस है।
बस जाए तू दिल में हमारे, यही दिल के जज्बातों की आस है,
पा ले प्यार प्रभु तेरा, ना कुछ और चाहे, के प्रभु तो हरदम हमारे साथ है।
तेरी कृपा है, तेरा आशीर्वाद है, तेरा हरदम साथ है