View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1236 | Date: 24-Apr-19951995-04-241995-04-24रहता है जहाँ दीदारे यार, वहाँ पर ड़र नही रहता हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=rahata-hai-jaham-didare-yara-vaham-para-dara-nahi-rahata-haiरहता है जहाँ दीदारे यार, वहाँ पर ड़र नही रहता है,
रहता है जहाँ ड़र, वहाँ दीदारे यार नही रहता है ।
जानते है यह दिलवाले इस बात को जमाना मानता है,
फिर भी कोई ना माने उसे हम बेचारे कहते है ।
जाने जो प्यार को उसे हम दीवाना कहते है,
खो जाए जो प्यार में, खुदा उसे हम कहते है ।
मिटा दे सारे खौफ दिल से, उसे खुदा तेरा प्यार कहते है,
हो प्यार तेरा दिल में तो मझधार भी किनारा बन जाता है,
बीना प्यार किनारा कही नजर नही आता है ।
रहता है जहाँ दीदारे यार, वहाँ पर ड़र नही रहता है