View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1235 | Date: 24-Apr-19951995-04-241995-04-24ना जाने क्यों श्याम न आए, ना जाने क्यों श्याम ना आएSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-jane-kyom-shyama-na-ae-na-jane-kyom-shyama-na-aeना जाने क्यों श्याम न आए, ना जाने क्यों श्याम ना आए,
ना आई क्या उन्हें याद मेरी, वह कौनसी याद में खोए।
बीत गई मिलन की बेला, फिर वह अपना वादा क्यों भूले,
नही भूलते वह कुछ भी, फिर वह क्यों मोहे भूले।
क्या कमी रह गई मेरे प्यार में कि वह मेरा रास्ता भूले ,
क्या हो गई मुझसे कोई बात ऐसी, कि वह मुझसे रूठे।
क्या करुँ, क्या करुँ, अब सखी री बता क्यों श्याम न आए,
ना आए मनाने मुझे, बोल रूठे श्याम को कैसे मनाए ।
भक्ति की डगरिया पर चलना मुझे सीखा दे,
मिलना है मुझे श्याम से, रास्ता अब तो कोई मुझे दिखा दे।
ना जाने क्यों श्याम न आए, ना जाने क्यों श्याम ना आए