View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4271 | Date: 04-Oct-20012001-10-042001-10-04रहे काम काज में तुझको याद करते रहेंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=rahe-kama-kaja-mem-tujako-yada-karate-rahemरहे काम काज में तुझको याद करते रहें,
ना बने बाधा राह में तेरी खयाल वो करते रहें,
पर अब रोके रुकते नहीं कदम के बता क्या करें,
आँखें तुझे ही देखना चाहें, हम रुक ना पायें,
ना करने जैसी सारी बातें हम करने को चाहें,
दर्शन तेरा पाने को धीरज हम धर ना पायें,
काज तो कर रहे हैं पर मन हम लगा ना पायें,
चाहें, चाहें, चाहें हम तुझसे मिलना चाहें,
बड़ी मूदद्तों के बाद दीदार मिलेगा तेरा,
सोचें जब तेरा, अपने जी को ना सँभाल पायें,
दौड़ते हए गुनगुनाते हुए पास तेरे आना चाहें ।
रहे काम काज में तुझको याद करते रहें