View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4270 | Date: 04-Oct-20012001-10-042001-10-04तुम आजाओ, आजाओ, आजाओ, नजरों के सामने तुम आजाओSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tuma-ajao-ajao-ajao-najarom-ke-samane-tuma-ajaoतुम आजाओ, आजाओ, आजाओ, नजरों के सामने तुम आजाओ,
इंतज़ार कर रहे हैं नयना हमारे, कि आकर नजरों में समाजाओ,
किया याद आपको दिलने आप दिल को आकर मिलजाओ,
आ नहीं सकते हम पास तुम्हारे, तुम ही पास हमारे आजाओ,
या फिर बुलालो हमें अपने पास कि दीदार आपके हो जायें ।
कुछ चंद पलों का फाँसला अब जल्दी तय करजाओ,
निगाह में हमारे आप बनके तेज समाँ जाओ,
कुछ अपने हालेदिल का बयाँ, कुछ हमारा हाल का जिक्र कर जाओ ।
चरण स्पर्श करना चाहें हम कि आप आजाओ आजाओ .....
ना लगाओ अब देर कि अब आजाओ .....
तुम आजाओ, आजाओ, आजाओ, नजरों के सामने तुम आजाओ