View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4270 | Date: 04-Oct-20012001-10-04तुम आजाओ, आजाओ, आजाओ, नजरों के सामने तुम आजाओhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tuma-ajao-ajao-ajao-najarom-ke-samane-tuma-ajaoतुम आजाओ, आजाओ, आजाओ, नजरों के सामने तुम आजाओ,

इंतज़ार कर रहे हैं नयना हमारे, कि आकर नजरों में समाजाओ,

किया याद आपको दिलने आप दिल को आकर मिलजाओ,

आ नहीं सकते हम पास तुम्हारे, तुम ही पास हमारे आजाओ,

या फिर बुलालो हमें अपने पास कि दीदार आपके हो जायें ।

कुछ चंद पलों का फाँसला अब जल्दी तय करजाओ,

निगाह में हमारे आप बनके तेज समाँ जाओ,

कुछ अपने हालेदिल का बयाँ, कुछ हमारा हाल का जिक्र कर जाओ ।

चरण स्पर्श करना चाहें हम कि आप आजाओ आजाओ .....

ना लगाओ अब देर कि अब आजाओ .....

तुम आजाओ, आजाओ, आजाओ, नजरों के सामने तुम आजाओ

View Original
Increase Font Decrease Font

 
तुम आजाओ, आजाओ, आजाओ, नजरों के सामने तुम आजाओ,

इंतज़ार कर रहे हैं नयना हमारे, कि आकर नजरों में समाजाओ,

किया याद आपको दिलने आप दिल को आकर मिलजाओ,

आ नहीं सकते हम पास तुम्हारे, तुम ही पास हमारे आजाओ,

या फिर बुलालो हमें अपने पास कि दीदार आपके हो जायें ।

कुछ चंद पलों का फाँसला अब जल्दी तय करजाओ,

निगाह में हमारे आप बनके तेज समाँ जाओ,

कुछ अपने हालेदिल का बयाँ, कुछ हमारा हाल का जिक्र कर जाओ ।

चरण स्पर्श करना चाहें हम कि आप आजाओ आजाओ .....

ना लगाओ अब देर कि अब आजाओ .....



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


tuma ājāō, ājāō, ājāō, najarōṁ kē sāmanē tuma ājāō,

iṁtaja़āra kara rahē haiṁ nayanā hamārē, ki ākara najarōṁ mēṁ samājāō,

kiyā yāda āpakō dilanē āpa dila kō ākara milajāō,

ā nahīṁ sakatē hama pāsa tumhārē, tuma hī pāsa hamārē ājāō,

yā phira bulālō hamēṁ apanē pāsa ki dīdāra āpakē hō jāyēṁ ।

kucha caṁda palōṁ kā phām̐salā aba jaldī taya karajāō,

nigāha mēṁ hamārē āpa banakē tēja samām̐ jāō,

kucha apanē hālēdila kā bayām̐, kucha hamārā hāla kā jikra kara jāō ।

caraṇa sparśa karanā cāhēṁ hama ki āpa ājāō ājāō .....

nā lagāō aba dēra ki aba ājāō .....