View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1684 | Date: 12-Aug-19961996-08-121996-08-12सबकुछ सहते जाएँगे हम, उफ तक ना कहेंगे हमSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=sabakuchha-sahate-jaenge-hama-upha-taka-na-kahenge-hamaसबकुछ सहते जाएँगे हम, उफ तक ना कहेंगे हम,
अगर सहा ना जाएगा हमसे, तब चुपचाप रोलेंगे हम|
पर अब कोई फरियाद तुझसे ना करेंगे हम, हम….. (2)
की है अब तक तो फरियाद ही हमने, अब बिना फरियाद के जिएँगे, हम ...
जीवन के नए रूख से गुज़रना चाहेंगे हम, कि अब कोई ...
बिताया है समय अबतक तो, इसे एक ही काम में,
अब और भी काज़ करके देखेंगे हम कि अब कोई फरियाद ...
कमी है अगर कुछ वह है हम में, उस कमी को मिटाने कि कोशिश करेंगे हम,
अपनी उलझनों को सुलझाने की वजह से ना हम तुझसे उलझेंगे हम।
है ये इरादा हमारा पक्का कि तुझसे कोई फरियाद ना करेंगे हम।
सबकुछ सहते जाएँगे हम, उफ तक ना कहेंगे हम