View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1115 | Date: 02-Jan-19951995-01-021995-01-02सजे श्रृंगार मैंने बहुत तेरे लिए ये खुदाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=saje-shrringara-mainne-bahuta-tere-lie-ye-khudaसजे श्रृंगार मैंने बहुत तेरे लिए ये खुदा,
ना जाने श्रृंगार में मेरे क्या कमी रह गई?
कि तू राजी ना हुआ, दीदारे दर्शन तेरा ना हुआ,
खोट़ मन में मेरे कहाँ रह गई, पता उसका ना चला।
खूश होने की जगह तू रूठ़ गया क्यों पता ना चला?
ना जाने क्या गलती हुई मुझसे, पता उसका ना चला?
सोचा था कुछ और हो गया कुछ और, हुआ क्या पता पता ना चला?
लगा दी आने में तू ने देर, या, ना पुकार सकी मैं तुझे, हुआ पता ना चला?
भाव भर ना सकी दिल में अपने पूरे, की लगी देर तुझे, हुआ क्या पता ना चला?
हो जो भी कम करके उसे पूरा, दे दे दर्शन अपना, ना पूछ क्या
सजे श्रृंगार मैंने बहुत तेरे लिए ये खुदा