View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1177 | Date: 07-Feb-19951995-02-07समझा दे, समझा दे, मेरे दिल को, ए खुदा तू समझा देhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=samaja-de-samaja-de-mere-dila-ko-e-khuda-tu-samaja-deसमझा दे, समझा दे, मेरे दिल को, ए खुदा तू समझा दे,

मान लेगा वह तेरा कहना, जरा प्यार से इसे समझा दे।

अपने प्यार से तू इसे सँवार ले, मेरे दिल को समझा दे,

भूली हुई वह दास्तान तू याद दिला दे, मेरे दिल को समझा दे।

है यकीन मुझे तेरे प्यार पर, इसे सच्ची राह बतला दे,

ना अब इसे तू और सजा दे, मेरे दिल को समझा दे।

है मज़ा क्या और किस बात में, तू इसे सच्ची बात बता दे,

टूट़े हुए दिल को, बिगड़े हुए दिल को, तू सजा दे, अपने प्यार से.....

भूला हुआ हैं वह पथ अपना, जरा इसे अपनी राह दिखा दे,

दे प्यार इतना की प्यार करना दिल को मेरे सीखा दे।

समझा दे, समझा दे, मेरे दिल को, ए खुदा तू समझा दे

View Original
Increase Font Decrease Font

 
समझा दे, समझा दे, मेरे दिल को, ए खुदा तू समझा दे,

मान लेगा वह तेरा कहना, जरा प्यार से इसे समझा दे।

अपने प्यार से तू इसे सँवार ले, मेरे दिल को समझा दे,

भूली हुई वह दास्तान तू याद दिला दे, मेरे दिल को समझा दे।

है यकीन मुझे तेरे प्यार पर, इसे सच्ची राह बतला दे,

ना अब इसे तू और सजा दे, मेरे दिल को समझा दे।

है मज़ा क्या और किस बात में, तू इसे सच्ची बात बता दे,

टूट़े हुए दिल को, बिगड़े हुए दिल को, तू सजा दे, अपने प्यार से.....

भूला हुआ हैं वह पथ अपना, जरा इसे अपनी राह दिखा दे,

दे प्यार इतना की प्यार करना दिल को मेरे सीखा दे।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


samajhā dē, samajhā dē, mērē dila kō, ē khudā tū samajhā dē,

māna lēgā vaha tērā kahanā, jarā pyāra sē isē samajhā dē।

apanē pyāra sē tū isē sam̐vāra lē, mērē dila kō samajhā dē,

bhūlī huī vaha dāstāna tū yāda dilā dē, mērē dila kō samajhā dē।

hai yakīna mujhē tērē pyāra para, isē saccī rāha batalā dē,

nā aba isē tū aura sajā dē, mērē dila kō samajhā dē।

hai maja़ā kyā aura kisa bāta mēṁ, tū isē saccī bāta batā dē,

ṭūṭa़ē huē dila kō, bigaḍa़ē huē dila kō, tū sajā dē, apanē pyāra sē.....

bhūlā huā haiṁ vaha patha apanā, jarā isē apanī rāha dikhā dē,

dē pyāra itanā kī pyāra karanā dila kō mērē sīkhā dē।