View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1176 | Date: 01-Feb-19951995-02-01कब तक चलेगा, कब तक चलेगा, आखिर ये सिलसिला कब तक चलेगा?https://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kaba-taka-chalega-kaba-taka-chalega-akhira-ye-silasila-kaba-taka-chalegaकब तक चलेगा, कब तक चलेगा, आखिर ये सिलसिला कब तक चलेगा?

अपनेआप को धोखा देता हुआ कब तक फिरेगा?

अपनेआप से छूपता हुआ तू, कब तक फिरेगा?

आखिर कब तक ज़िंदगी मैं तू यहाँ-वहाँ ठोकरे खाएगा?

कब तक ज़िंदगी में तू माँगता फिरेगा? कब तक ....

अशांति में अशांत होकर, कब तक तू जी सकेगा? कब तक .....

अपनी पहचान देने से कब तक तू इन्कार करेगा? कब तक .....

झूठ़ के दम पर कितनी देर तू खड़ा रह सकेगा।

छोड़कर एक-दो दिन का सुख, लंबे सुख की कब सोचेगा?

वादा तोड़कर अपनी बेवफाई और कितनी तू करेगा, कब तक .....

कब तक चलेगा, कब तक चलेगा, आखिर ये सिलसिला कब तक चलेगा?

View Original
Increase Font Decrease Font

 
कब तक चलेगा, कब तक चलेगा, आखिर ये सिलसिला कब तक चलेगा?

अपनेआप को धोखा देता हुआ कब तक फिरेगा?

अपनेआप से छूपता हुआ तू, कब तक फिरेगा?

आखिर कब तक ज़िंदगी मैं तू यहाँ-वहाँ ठोकरे खाएगा?

कब तक ज़िंदगी में तू माँगता फिरेगा? कब तक ....

अशांति में अशांत होकर, कब तक तू जी सकेगा? कब तक .....

अपनी पहचान देने से कब तक तू इन्कार करेगा? कब तक .....

झूठ़ के दम पर कितनी देर तू खड़ा रह सकेगा।

छोड़कर एक-दो दिन का सुख, लंबे सुख की कब सोचेगा?

वादा तोड़कर अपनी बेवफाई और कितनी तू करेगा, कब तक .....



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


kaba taka calēgā, kaba taka calēgā, ākhira yē silasilā kaba taka calēgā?

apanēāpa kō dhōkhā dētā huā kaba taka phirēgā?

apanēāpa sē chūpatā huā tū, kaba taka phirēgā?

ākhira kaba taka ja़iṁdagī maiṁ tū yahām̐-vahām̐ ṭhōkarē khāēgā?

kaba taka ja़iṁdagī mēṁ tū mām̐gatā phirēgā? kaba taka ....

aśāṁti mēṁ aśāṁta hōkara, kaba taka tū jī sakēgā? kaba taka .....

apanī pahacāna dēnē sē kaba taka tū inkāra karēgā? kaba taka .....

jhūṭha़ kē dama para kitanī dēra tū khaḍa़ā raha sakēgā।

chōḍa़kara ēka-dō dina kā sukha, laṁbē sukha kī kaba sōcēgā?

vādā tōḍa़kara apanī bēvaphāī aura kitanī tū karēgā, kaba taka .....