View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1176 | Date: 01-Feb-19951995-02-011995-02-01कब तक चलेगा, कब तक चलेगा, आखिर ये सिलसिला कब तक चलेगा?Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=kaba-taka-chalega-kaba-taka-chalega-akhira-ye-silasila-kaba-taka-chalegaकब तक चलेगा, कब तक चलेगा, आखिर ये सिलसिला कब तक चलेगा?
अपनेआप को धोखा देता हुआ कब तक फिरेगा?
अपनेआप से छूपता हुआ तू, कब तक फिरेगा?
आखिर कब तक ज़िंदगी मैं तू यहाँ-वहाँ ठोकरे खाएगा?
कब तक ज़िंदगी में तू माँगता फिरेगा? कब तक ....
अशांति में अशांत होकर, कब तक तू जी सकेगा? कब तक .....
अपनी पहचान देने से कब तक तू इन्कार करेगा? कब तक .....
झूठ़ के दम पर कितनी देर तू खड़ा रह सकेगा।
छोड़कर एक-दो दिन का सुख, लंबे सुख की कब सोचेगा?
वादा तोड़कर अपनी बेवफाई और कितनी तू करेगा, कब तक .....
कब तक चलेगा, कब तक चलेगा, आखिर ये सिलसिला कब तक चलेगा?