View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1734 | Date: 09-Sep-19961996-09-091996-09-09शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया दिलाए हमें याद जो तेरीSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=shukriya-shukriya-shukriya-shukriya-dilae-hamem-yada-jo-teriशुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया दिलाए हमें याद जो तेरी,
उस मंजर का शुक्रिया, शुक्रिया जो तेरी याद हमें दिलाते है।
हमारे काज़ को आसान कर देता है, दिल का बोझ कम करते है।
अगर भूल जाऊँ मैं, तो वह मुझे भूलने नही देते, इसलिए हर मंज़र का ...
दूरी का एहसास मिटाकर, तेरी नज़दीकी मुझे दे देते है।
उदासी और मायूसी को हटाकर, मुख को मेरे मुस्कान से भर देते है।
प्रभु तेरे संग गुजारा हुआ वक्त वह मुझे याद दिलाते है।
मेरी बेकरारी और मेरा प्यार जो हर वक्त बढ़ाते रहते है।
ना कर सके कोई मुझ पर ऐसा अहसान, ये मुझ पर करते है।
चाहे रहूँ जहाँ भी मुझे तेरी ओर ही खींच लाते है।
शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया दिलाए हमें याद जो तेरी