View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2914 | Date: 22-Oct-19981998-10-221998-10-22सुनकर प्यार का इजहार दिल हमारा, तो बस रोने लग गयाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=sunakara-pyara-ka-ijahara-dila-hamara-to-basa-rone-laga-gayaसुनकर प्यार का इजहार दिल हमारा, तो बस रोने लग गया,
बात नही थी ये नाखुशी की, के पर आसुँओ को ना रोक सका ।
आ गया सैलाब आँख में आसुँओका, के रोक ना सके,
पता नही क्या कहे हम? क्या नही, कुछ और हम कह ना सके।
समझे कुछ बातें, तो कुछ समझ ना सके,
पर समझ-नासमझी से कही दूर हम तो जा बसे।
बस महसूस कर सके जहाँ दिल का प्यार, कुछ और ना चाहे,
के बात थी कुछ और जिसे जानकर हम जान ना सके ।
जन्मों की तड़प को मिटाया प्रभु आपने, के हम रहे ना सके,
बरसात बरसने लग गई, के कुछ और कह ना सके ।
सुनकर प्यार का इजहार दिल हमारा, तो बस रोने लग गया