View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2911 | Date: 22-Oct-19981998-10-221998-10-22कोई बदले तो बदले अपने जीवन के सिद्धांत, ना मुझे बदलना हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=koi-badale-to-badale-apane-jivana-ke-siddhanta-na-muje-badalana-haiकोई बदले तो बदले अपने जीवन के सिद्धांत, ना मुझे बदलना है,
मुझे तो प्रभु तुझसे बस प्यार, प्यार और सिर्फ प्यार करते जाना है ।
हरदिल के साथ एक ही रिश्ता, एक ही नाता निभाना है,
प्रभु मुझे तो बस तुझे सिर्फ प्यार, प्यार और प्यार करते जाना है ।
हरपल, हरघडी तेरे प्यार को करके याद, गहराई अपने प्यार की बढ़ानी है,
अपनी चाहतों को एकजूट करके पास तेरे आना है,
बिखरे हुए अपनेआप को सँवार के पास तेरे लाना है ।
तेरे प्यार के श्रृंगार से हमें हर वक्त सजना-सँवरना है,
प्यार में तेरे हमें धीरे-धीरे पिघलते हुए जाना है,
के मेरे खुदा! मेरे परवरदीगार! हमें बस तुझमें घुल जाना है ।
कोई बदले तो बदले अपने जीवन के सिद्धांत, ना मुझे बदलना है