View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1639 | Date: 29-Jul-19961996-07-291996-07-29तेरी हर बात का हर फैसला मुझे मंजूर हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=teri-hara-bata-ka-hara-phaisala-muje-manjura-haiतेरी हर बात का हर फैसला मुझे मंजूर है,
कह दे एकबार प्रभु तू मुझसे, कि साथ मेरा तुझे मंजूर है|
मैं तुझे मंजूर हूँ, फिर मुझे सबकुछ मंजूर है|
चाहे रहूँ मैं कही, कहे दे तू मुझे कि, मैं हर वक्त तेरे ही पास हूँ, तेरी हर ...
नहीं हो सकते अब जुदा हम, एक होने में बस बहुत थोड़ी देर है, तेरी ...
हर साँस में मेरी, हर धड़कन मेरी बसी, बस तेरी ही आरजू हो,
तू ही मेरी तकदीर है, तू ही हाथ में पड़ी लकीर हो, फिर तेरी हर ...
कर ले कुछ बातें मुझसे खुलकर तू, कि तेरी हर बात मुझे मंजूर है|
ना रहने देना कोई भी परदा अपने बीच कि हमें एक होना ज़रूर है|
एकता के लिए करेग कुछ भी हम, पर कह दे तू प्रभु कि तेरा साथ...
कहे दिया हमने तो अपना हालेदिल, अब कहे तू अपना जिसे सुनने के लिए बेचैन है|
तेरी हर बात का हर फैसला मुझे मंजूर है