View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4234 | Date: 11-Aug-20012001-08-112001-08-11तू गुनहगार नहीं, तू गुनहगार नहीं, खुदा तू गुनहगार नहींSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tu-gunahagara-nahim-tu-gunahagara-nahim-khuda-tu-gunahagara-nahimतू गुनहगार नहीं, तू गुनहगार नहीं, खुदा तू गुनहगार नहीं,
ऐ मेरे दिल, ऐ मेरे मन, बहक के कभी हार के कभी,
ना लगाना कोई इल्जाम खुदा पर कि तू गुनहगार नहीं,
वो है मेरी शक्ति, वो है मेरी मस्ती, वो कोई और नहीं,
करके अलग उसको मुझसे इल्जाम ना लगाना खुदा गुनहगार नहीं,
ऐ मेरे मन, ऐ मेरे दिल, ना देना हो साथ मुझे कोई बात नहीं,
पर ना लगाना इल्जाम कोई मेरे खुदा पर के वो गुनहगार नहीं,
कि मैंने खिदमत ख्वाहिशों की अपने आपका गुनहगार हूँ मैं,
ना समझ पाया भेद सच झूठा का इसमें, कोई उसकी खता नहीं,
मैंने ही ना जाना कुछ जीवन में इसमें उसकी खता नहीं .....
तू गुनहगार नहीं, तू गुनहगार नहीं, खुदा तू गुनहगार नहीं