View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4233 | Date: 11-Aug-20012001-08-112001-08-11वो आते हैं पास हमारे, हमसे मिलने कोSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=vo-ate-haim-pasa-hamare-hamase-milane-koवो आते हैं पास हमारे, हमसे मिलने को,
हमारे जखमों पर वो अपने आँसू बहा जाते हैं,
हमें वो खुश करने के लिये सबकुछ करते हैं,
हरबार एक नया मश्वरा, नई राय देकर जाते हैं,
हमें वो हर बार नये तरीके से समझा जाते हैं,
समझे या ना समझे हम कुछ, पर कहते हैं,
कि चलो दिल बहलाने के लिये ये खयाल अच्छा है,
पता नहीं आखिर हमें क्या सच्चा क्या झूठा है,
कि हमारी इच्छाओं का कारवाँ ना अभी रूका है,
दर्दे-दास्तां को छेड़ना आपको भी आता है ।
वो आते हैं पास हमारे, हमसे मिलने को