View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1823 | Date: 17-Oct-19961996-10-171996-10-17तू इतना प्यारा है, तू इतना प्यारा है।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tu-itana-pyara-hai-tu-itana-pyara-haiतू इतना प्यारा है, तू इतना प्यारा है।
जब भी आता है तू नजर के सामने, तो कोई प्यार भरा नगमा छेड़ जाता है|
चाहे रहूँ कही भी मैं, तू मुझे अपने पास बुला लेता है, तू कितना ...
मस्ती भरे अपने रंग से, तू मुझे रंग जाता है, तू कितना ...
कमजोर मेरे इरादों को तू बुलंद कर जाता है|
नफरत से भरे मेरे दिल को, अपने प्यार से तू भर जाता है|
जो चाह के भी नही पा सकता वह तू मुझे दे जाता है|
भूला देता है मुझे सबकुछ, कुछ इस तरह से मेरी नजर में छा जाता है|
जिंदगी का मकसद मुझे बता जाता है, तू कितना प्यारा है|
हरदम हँसता-मुस्कुराता तू मेरे सारे गम भूला जाता है, तू कितना ...
तू इतना प्यारा है, तू इतना प्यारा है।