View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 2021 | Date: 23-Feb-19971997-02-231997-02-23तू कहे जा बस मैं सूनते जाऊँगा।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tu-kahe-ja-basa-maim-sunate-jaungaतू कहे जा बस मैं सूनते जाऊँगा।
इकरारे प्यार का, जिक्र दहोरा तू बार-बार, मैं सुनते जाऊँगा।
एकबार नही, सौ बार नही, बार-बार तू प्यार का इकरार किए जा।
आता है मजा मुझे तेरे मुँहसे ये सुनने को, मैं सूनते जाऊँगा।
सुन-सुनकर के तेरा इकरार, मैं तो तेरी ही मस्ती में मस्त हो जाऊँगा।
चाहता है तू जहाँ मुझे, मैं उस मोड़ पर पहुँच जाऊँगा|
तू यूँ ही इकरारे प्यार करता जाएगा, चाहते हमारी जल्द ही पूरी पाऊँगा|
मिल जाएगी तेरी मंजिल तुझे, मैं अपनी मंजिल जरूर पाऊँगा|
तेरे मुँहसे सुनकर अपने प्यार का इकरार, मैं तो तेरे प्यार में डूब जाऊँगा|
वही पर कही मैं तो जरूर प्रभु, तेरे चरणों का किनारा पाऊँगा|
तू कहे जा बस मैं सूनते जाऊँगा।