View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1093 | Date: 16-Dec-19941994-12-161994-12-16तू तड़पर वहाँ, मैं तड़पुं यहाँ, तड़प रहे हैं हम एक-दूजे के लिएSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tu-tadapara-vaham-maim-tadapum-yaham-tadapa-rahe-haim-hama-ekaduje-keतू तड़पर वहाँ, मैं तड़पुं यहाँ, तड़प रहे हैं हम एक-दूजे के लिए,
ना रह पाते हैं हम एक-दूजे के बीना, तड़प रहे है हम एक ........
मेरी धड़कन में हैं नाम तेरा मैं जानता हूँ, बोल रही हैं तेरी धड़कन भी नाम मेरा
कर रहे हैं बस याद हम एक-दूजे को, की तड़प रहे हैं हम .......
ढूँढ़ रहे हैं नयन तेरे मुझे, मैं चाहता हूँ दीदार तेरा, ना होगा वे मिले बीना एक- दूजे से
मेरी नजर में हैं तस्वीर भरी, मेरी नजर में हैं मूरत तेरी, ना देख पाते हैं कुछ एक-दूजे को
सदा दे रहा हैं तू मुझे, पुकार रहा हूँ मैं तुझे, आना चाहता हैं पास हम एक- दूजे के लिए
प्यार हैं तेरे दिल में मेरे लिए, मेरे दिल में भी प्यार तेरे लिए, करते हैं प्यार हम एक-दूजे के लिए
तेरी पहचान हूँ मैं, मेरी जान हैं तू, खो जाना चाहते हैं हम एक-दूजे के लिए
जो भी हैं तेरा हैं, सब कुछ मेरा हैं, मेरा वह सबकुछ है जो कुछ वह हैं एक दूजे के लिए
है मंजिल तू मेरी, हूँ मंजिल मैं तेरी, हैं मंजिल हम एक-दूजे की, एक-दूजे के लिए
तू तड़पर वहाँ, मैं तड़पुं यहाँ, तड़प रहे हैं हम एक-दूजे के लिए