View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4230 | Date: 05-Aug-20012001-08-052001-08-05हो सके तो सबसे प्यार करें, ना नफरत भरा व्यवहार करेंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=ho-sake-to-sabase-pyara-karem-na-napharata-bhara-vyavahara-karemहो सके तो सबसे प्यार करें, ना नफरत भरा व्यवहार करें,
खुशहाली से भरा जीवन में हम सदा व्यवहार करे ।
ना करें किसीका उपहास, सदा सबसे प्यार करें,
ना कर सकें प्यार तो, बैर कभी हम ना करें ।
अच्छाई ना कर सकें तो बुराई हरगिज हम ना करें,
ना दे सकें भूखे को अन्न, तो किसे भूखा ना रखें ।
छीनकर किसीका सुख चैन, अपने चैन की बात ना करें,
बुराई का साथ ना दें कभी, ऐसा हरगिज हम ना करें ।
भले-बुरे कर्मों के फल तो हमको मिलना ही है, ।
कैसा फल चाहिये पहले उसका निश्चित करें, हो सके तो .....
हो सके तो सबसे प्यार करें, ना नफरत भरा व्यवहार करें