View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 276 | Date: 03-Aug-19931993-08-031993-08-03अंधकार ही अंधकार है मेरे हृदय में, आज आप दूर कीजिएSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=andhakara-hi-andhakara-hai-mere-hridaya-mem-aja-apa-dura-kijieअंधकार ही अंधकार है मेरे हृदय में, आज आप दूर कीजिए,
मेरे गुरु, मेरे प्रभु, थोडा ज्ञान तो मुझे दीजिए।
जन्म-जन्म के दुःख का निवारण आज कीजिए,
दुःख दुर करने की हमे राह बता दीजिए।
प्रकाश की एक कीरण बनकर हमारे अंदर प्रवेश तो कीजिए,
पडे हुए है काटे ही काटे राह में उन्हें हटा दीजिए।
दिल की पुकार हमारी आज सुन लीजिए,
हमें आज आप अपना लीजिए।
अंधकार ही अंधकार है मेरे हृदय में, आज आप दूर कीजिए