View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 277 | Date: 04-Aug-19931993-08-041993-08-04गोवालण हूँ तेरी कानुडा, मैं गोवालण तेरी कानुडाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=govalana-hum-teri-kanuda-maim-govalana-teri-kanudaगोवालण हूँ तेरी कानुडा, मैं गोवालण तेरी कानुडा,
मोहन का मोह मुझे लागा रे, मैं गोवालण तेरी कानुडा,
तेरी मुरलिया ललचाणी रे, मैं गोवालण तेरी कानुडा,
देख मनोहर मुखडा तेरा, मेरी सुधबुध खोवाणी रे।
हर पल चाहुँ संग रहने को तेरे, चाहे खो जाये कही, मैं तुझे लूँगी ढूँढ़ रे ....
रजनी सूनी जैसे बिना तेरे मैं ऐसी सूनी रे,
सूरत तेरी प्यारी लागे, तेरी लीला लागे मुझे न्यारी रे .....
देव मेरे तू दर्शन दे जा, दासी तेरी पुकारे रे .....
प्यासी हूँ मैं, की तेरे प्यार की गंगा बहा दे रे ....
गोवालण हूँ तेरी कानुडा, मैं गोवालण तेरी कानुडा