View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 262 | Date: 27-Jul-19931993-07-27है कौन यहाँ अपना, कौन परायाhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=hai-kauna-yaham-apana-kauna-parayaहै कौन यहाँ अपना, कौन पराया,

ये तो कैसे जाने हम, ये कैसे माने हम।

लगे तो लगे सब अपने ही अपने, ना लगे कोई पराया,

कभी लगे सब पराये ना कोई अपना।

इस रीत को ना जाने हम, समझाने पर ना समझे,

फर्क ना किसी में है, है सब एक से, फिर भी सब एक नहीं है ।

सोचने में अपने पराये, हूँ मैं कौन वह भी तो मैं भुल गई,

कैसी है तेरी माया, कैसी बिछाई तुने ये छाया?

आकर यहाँ तो भुल गया हर कोई अपने आपको।

है कौन यहाँ अपना, कौन पराया

View Original
Increase Font Decrease Font

 
है कौन यहाँ अपना, कौन पराया,

ये तो कैसे जाने हम, ये कैसे माने हम।

लगे तो लगे सब अपने ही अपने, ना लगे कोई पराया,

कभी लगे सब पराये ना कोई अपना।

इस रीत को ना जाने हम, समझाने पर ना समझे,

फर्क ना किसी में है, है सब एक से, फिर भी सब एक नहीं है ।

सोचने में अपने पराये, हूँ मैं कौन वह भी तो मैं भुल गई,

कैसी है तेरी माया, कैसी बिछाई तुने ये छाया?

आकर यहाँ तो भुल गया हर कोई अपने आपको।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


hai kauna yahām̐ apanā, kauna parāyā,

yē tō kaisē jānē hama, yē kaisē mānē hama।

lagē tō lagē saba apanē hī apanē, nā lagē kōī parāyā,

kabhī lagē saba parāyē nā kōī apanā।

isa rīta kō nā jānē hama, samajhānē para nā samajhē,

pharka nā kisī mēṁ hai, hai saba ēka sē, phira bhī saba ēka nahīṁ hai ।

sōcanē mēṁ apanē parāyē, hūm̐ maiṁ kauna vaha bhī tō maiṁ bhula gaī,

kaisī hai tērī māyā, kaisī bichāī tunē yē chāyā?

ākara yahām̐ tō bhula gayā hara kōī apanē āpakō।