View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1916 | Date: 24-Dec-19961996-12-241996-12-24अपने जज्बातों को बदलना चाहता हूँ, ऐ खुदा मैं तुझको पाना चाहता हूँ|Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=apane-jajbatom-ko-badalana-chahata-hum-ai-khuda-maim-tujako-pana-chahataअपने जज्बातों को बदलना चाहता हूँ, ऐ खुदा मैं तुझको पाना चाहता हूँ|
भूल से चला गया हूँ गलत ख्वाइशों के जहाँ में वहाँ से बाहर आना चाहता हूँ|
तोड़कर रिश्ता अपना अपनेआप से, रिश्ता तुझसे जोड़ना चाहता हूँ|
आ गया हूँ में तंग अपने बदलते भावों से, अनमें कुछ अच्छा बदलाव चाहता हूँ|
पर है जिंदगी, खुदा तेरी मेहरबानी, तेरी इस मेहरबानी को अदा करना चाहता हूँ|
है तेरा प्यार मेरे लिए तो सबकुछ, मैं अपनी मंज़िल पाना चाहता हूँ|
ना बिछडू कभी तुझसे, ना कभी दूर होऊ, मिलन ऐसा तुझसे चाहता हूँ|
गम नही है कुछ खोने का मुझे बस तुझे पाना मैं चाहता हूँ|
उदासी और दुःखदर्द से भरी अपनी जिंदगी को फूल जैसी बनाना चाहता हूँ|
प्रभु तेरी याद से, तेरे प्यार से, भरा अपना गुलिस्ताँ मैं चाहता हूँ|
अपने जज्बातों को बदलना चाहता हूँ, ऐ खुदा मैं तुझको पाना चाहता हूँ|