View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4348 | Date: 22-Jan-20022002-01-222002-01-22भूलकर अपने रंजों गम को तुझमें खोना चाहेंSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=bhulakara-apane-ranjom-gama-ko-tujamem-khona-chahemभूलकर अपने रंजों गम को तुझमें खोना चाहें,
ज़िंदगी अपनी हम आज पूरी तरह जीना चाहें,
दे दे कुछ पल ऐसे कि हालेदिल इजहार करना चाहे,
अखियों की अखियों से, दिल की दिल से मुलाकात चाहे,
रखकर तेरे सीने पर सर, अपने आप को भूल जाना चाहे,
बनकर तेरे दिलकी धड़कन तेरे सीने में उतर जाये,
सबकुछ कहकर, कुछ ना कहा, ऐसा इज़हार हम चाहें ।
भूलकर अपने रंजों गम को तुझमें खोना चाहें