View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 3230 | Date: 06-Feb-19991999-02-061999-02-06करता हूँ बंदगी तुझसे, मेरी बंदगी तू स्वीकारनाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=karata-hum-bandagi-tujase-meri-bandagi-tu-svikaranaकरता हूँ बंदगी तुझसे, मेरी बंदगी तू स्वीकारना,
खेल रहा हूँ बाजी जीवन की, के मुझे खेलना तू सिखाना।
हार-जीत का असर होने ना देना मुझपर, उससे दूर मुझे तू रखना,
तेरा नशा छाया रहे मुझपर, ना कुछ याद रहने देना।
प्यार में तेरे मुझे पूरी तरह से निपुण बनाना,
प्रभु चाहता हूँ मैं तेरा प्यार पाना, के इन्कार तू ना करना।
चाहे आए जीवन में कैसे भी मोड़, मायूस मुझे होने ना देना,
हरदम हँसते-मुस्कुराते रहे, तेरी लगन में हमें रहने देना।
तेरी भक्ति में रहे हम मगन सदा, के जाम पर जाम तू पिलाते रहना,
मदहोशी के आलम में से बाहर, मुझे तू आने ना देना ।
करता हूँ बंदगी तुझसे, मेरी बंदगी तू स्वीकारना