View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 4281 | Date: 13-Oct-20012001-10-13मिली है जिंदगानी, कारवाँ वक्त का यूँही चलता जायेगाhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mili-hai-jindagani-karavam-vakta-ka-yunhi-chalata-jayegaमिली है जिंदगानी, कारवाँ वक्त का यूँही चलता जायेगा,

उससे पहले सोच ले बंदे तू क्या करना चाहेगा,

पाना होगा कुछ तो पुरुषार्थ करना पड़ेगा,

वरना जो मिला है उसे तू खोता ही खोता जायेगा,

खोने पाने के गम कब तक तू सह पायेगा,

शहंशाह है तू सारे आलम का, ये तुझे कब याद आयेगा,

सबकुछ तेरा है, पास तेरे कोई इसे छीन ना पायेगा,

मोह के लिबास को तू चीरने में कब कामियाब हो पायेगा,

बड़ी खिदमत के बाद पाया तूने उसे, यूँही गँवाना चाहेगा,

दीदारे यार का जलवा देख ले वरना पछताता रहे जायेगा ।

मिली है जिंदगानी, कारवाँ वक्त का यूँही चलता जायेगा

View Original
Increase Font Decrease Font

 
मिली है जिंदगानी, कारवाँ वक्त का यूँही चलता जायेगा,

उससे पहले सोच ले बंदे तू क्या करना चाहेगा,

पाना होगा कुछ तो पुरुषार्थ करना पड़ेगा,

वरना जो मिला है उसे तू खोता ही खोता जायेगा,

खोने पाने के गम कब तक तू सह पायेगा,

शहंशाह है तू सारे आलम का, ये तुझे कब याद आयेगा,

सबकुछ तेरा है, पास तेरे कोई इसे छीन ना पायेगा,

मोह के लिबास को तू चीरने में कब कामियाब हो पायेगा,

बड़ी खिदमत के बाद पाया तूने उसे, यूँही गँवाना चाहेगा,

दीदारे यार का जलवा देख ले वरना पछताता रहे जायेगा ।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


milī hai jiṁdagānī, kāravām̐ vakta kā yūm̐hī calatā jāyēgā,

usasē pahalē sōca lē baṁdē tū kyā karanā cāhēgā,

pānā hōgā kucha tō puruṣārtha karanā paḍa़ēgā,

varanā jō milā hai usē tū khōtā hī khōtā jāyēgā,

khōnē pānē kē gama kaba taka tū saha pāyēgā,

śahaṁśāha hai tū sārē ālama kā, yē tujhē kaba yāda āyēgā,

sabakucha tērā hai, pāsa tērē kōī isē chīna nā pāyēgā,

mōha kē libāsa kō tū cīranē mēṁ kaba kāmiyāba hō pāyēgā,

baḍa़ī khidamata kē bāda pāyā tūnē usē, yūm̐hī gam̐vānā cāhēgā,

dīdārē yāra kā jalavā dēkha lē varanā pachatātā rahē jāyēgā ।