View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4281 | Date: 13-Oct-20012001-10-132001-10-13मिली है जिंदगानी, कारवाँ वक्त का यूँही चलता जायेगाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=mili-hai-jindagani-karavam-vakta-ka-yunhi-chalata-jayegaमिली है जिंदगानी, कारवाँ वक्त का यूँही चलता जायेगा,
उससे पहले सोच ले बंदे तू क्या करना चाहेगा,
पाना होगा कुछ तो पुरुषार्थ करना पड़ेगा,
वरना जो मिला है उसे तू खोता ही खोता जायेगा,
खोने पाने के गम कब तक तू सह पायेगा,
शहंशाह है तू सारे आलम का, ये तुझे कब याद आयेगा,
सबकुछ तेरा है, पास तेरे कोई इसे छीन ना पायेगा,
मोह के लिबास को तू चीरने में कब कामियाब हो पायेगा,
बड़ी खिदमत के बाद पाया तूने उसे, यूँही गँवाना चाहेगा,
दीदारे यार का जलवा देख ले वरना पछताता रहे जायेगा ।
मिली है जिंदगानी, कारवाँ वक्त का यूँही चलता जायेगा