View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1193 | Date: 27-Feb-19951995-02-271995-02-27ना तू दीवाना है, ना मैं दीवाना हूँ, दुनिया ही दीवानी हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=na-tu-divana-hai-na-maim-divana-hum-duniya-hi-divani-haiना तू दीवाना है, ना मैं दीवाना हूँ, दुनिया ही दीवानी है,
फिर क्या घबराना, फिर क्या शरमाना हमको?
कि यह असर जमाने का है, जमाना ही दीवाना है,
क्या घबराना गम से, उसका तो वह अंदाज पुराना है ।
सीख ले नये अंदाज में जीना की पुराने अंदाज भूलाना है,
है मोज की मस्ती जिंदगी, दुख-दर्द से क्या भागना है?
चट्टान बनकर सामना करके तूफान से हमें टकराना है,
ना ही इससे ना उससे, किसीसे भी कुछ ना माँगना है।
है दाता बड़ा हमारा, दुआ उसीसे माँगनी है,
गुजरे हर पल प्रभु तेरे प्यार में, ऐसी दीवानगी हमें निभानी है ।
ना तू दीवाना है, ना मैं दीवाना हूँ, दुनिया ही दीवानी है