View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1650 | Date: 01-Aug-19961996-08-011996-08-01रख ले तू ये ध्यान में प्रभु, ना चलनेवाला तेरा इन्कार हैSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=rakha-le-tu-ye-dhyana-mem-prabhu-na-chalanevala-tera-inkara-haiरख ले तू ये ध्यान में प्रभु, ना चलनेवाला तेरा इन्कार है,
पाना मुझे तेरा प्यार, है प्रभु पाना मुझे तेरा प्यार है।
ठाना ये तो अब हमने ठाना, ना इसमें अब कोई बदलाव पाना, पाना…
ना खुद का कोई खयाल है, ना किसी और की परवाह है।
है ये चूनौती प्रभु हमारी जिसको करना तुझे स्वीकार है।
चाहे तुझे हो या ना हो, पर हमें तो गवारा तेरा साथ है।
तेरा प्यार पाने के लिए करना हमें पुरा इन्तजाम है।
यही बस खयाल हो हमारा, यही बस अब आस है।
रहना है तो रह ले दूर तू मुझसे, पर मुझे आना तेरे पास है।
चाहे तू कुछ कहे ना कहे, पर आए पसंद तुझे ऐसा मेरा अंदाज़ है।
रख ले तू ये ध्यान में प्रभु, ना चलनेवाला तेरा इन्कार है