View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1650 | Date: 01-Aug-19961996-08-01रख ले तू ये ध्यान में प्रभु, ना चलनेवाला तेरा इन्कार हैhttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=rakha-le-tu-ye-dhyana-mem-prabhu-na-chalanevala-tera-inkara-haiरख ले तू ये ध्यान में प्रभु, ना चलनेवाला तेरा इन्कार है,

पाना मुझे तेरा प्यार, है प्रभु पाना मुझे तेरा प्यार है।

ठाना ये तो अब हमने ठाना, ना इसमें अब कोई बदलाव पाना, पाना…

ना खुद का कोई खयाल है, ना किसी और की परवाह है।

है ये चूनौती प्रभु हमारी जिसको करना तुझे स्वीकार है।

चाहे तुझे हो या ना हो, पर हमें तो गवारा तेरा साथ है।

तेरा प्यार पाने के लिए करना हमें पुरा इन्तजाम है।

यही बस खयाल हो हमारा, यही बस अब आस है।

रहना है तो रह ले दूर तू मुझसे, पर मुझे आना तेरे पास है।

चाहे तू कुछ कहे ना कहे, पर आए पसंद तुझे ऐसा मेरा अंदाज़ है।

रख ले तू ये ध्यान में प्रभु, ना चलनेवाला तेरा इन्कार है

View Original
Increase Font Decrease Font

 
रख ले तू ये ध्यान में प्रभु, ना चलनेवाला तेरा इन्कार है,

पाना मुझे तेरा प्यार, है प्रभु पाना मुझे तेरा प्यार है।

ठाना ये तो अब हमने ठाना, ना इसमें अब कोई बदलाव पाना, पाना…

ना खुद का कोई खयाल है, ना किसी और की परवाह है।

है ये चूनौती प्रभु हमारी जिसको करना तुझे स्वीकार है।

चाहे तुझे हो या ना हो, पर हमें तो गवारा तेरा साथ है।

तेरा प्यार पाने के लिए करना हमें पुरा इन्तजाम है।

यही बस खयाल हो हमारा, यही बस अब आस है।

रहना है तो रह ले दूर तू मुझसे, पर मुझे आना तेरे पास है।

चाहे तू कुछ कहे ना कहे, पर आए पसंद तुझे ऐसा मेरा अंदाज़ है।



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


rakha lē tū yē dhyāna mēṁ prabhu, nā calanēvālā tērā inkāra hai,

pānā mujhē tērā pyāra, hai prabhu pānā mujhē tērā pyāra hai।

ṭhānā yē tō aba hamanē ṭhānā, nā isamēṁ aba kōī badalāva pānā, pānā…

nā khuda kā kōī khayāla hai, nā kisī aura kī paravāha hai।

hai yē cūnautī prabhu hamārī jisakō karanā tujhē svīkāra hai।

cāhē tujhē hō yā nā hō, para hamēṁ tō gavārā tērā sātha hai।

tērā pyāra pānē kē liē karanā hamēṁ purā intajāma hai।

yahī basa khayāla hō hamārā, yahī basa aba āsa hai।

rahanā hai tō raha lē dūra tū mujhasē, para mujhē ānā tērē pāsa hai।

cāhē tū kucha kahē nā kahē, para āē pasaṁda tujhē aisā mērā aṁdāja़ hai।