View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1667 | Date: 08-Aug-19961996-08-081996-08-08सँवारना चाहता है अपनेआप को, सुधारना चाहता है अपनेआप को, तो बात हमारी मान ले।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=samvarana-chahata-hai-apaneapa-ko-sudharana-chahata-hai-apaneapa-ko-toसँवारना चाहता है अपनेआप को, सुधारना चाहता है अपनेआप को, तो बात हमारी मान ले।
भूलकर सबकुछ, छोड़कर सबकुछ, खुदा से अपना नाता तू जोड़ ले।
बात है ये हमारे अनुभव की, ना ये बकवास है, ना झूठी बात है, ये तू जान ले।
नही है अगर हमारी बात पर एतबार, तो खुद ही आजमाकर देख ले।
है हमारी बात में कितनी सच्चाई, कितनी नही, ये जानकर तू देख ले।
थोड़ा प्यार करके देख ले तू प्रभु को, थोड़ा पूज के तू देख ले।
सच्चे मन से नाता अपना तू प्रभु के संग ज़रा जोड़ के तू देख ले।
कर शुरूआत तू जरा अपनी ओर से अंजाम फिर तू देख ले|
खुश हो जाएगा, मजा आ जाएगा तुझे, प्रभु को ज़रा प्यार से पुकार ले
सबकुछ मिल जाएगा तुझे तू पूर्ण हो जाएगा, ज़रा बंदगी उसकी करके देख ले|
सँवारना चाहता है अपनेआप को, सुधारना चाहता है अपनेआप को, तो बात हमारी मान ले।