View Hymn (Bhajan)

Hymn No. 1662 | Date: 07-Aug-19961996-08-07तेरे ख्याल से जहाँ ख्याल मेरा मिल गया, दिल मेरा बहल गया|https://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tere-khyala-se-jaham-khyala-mera-mila-gaya-dila-mera-bahala-gayaतेरे ख्याल से जहाँ ख्याल मेरा मिल गया, दिल मेरा बहल गया|

चाहता था मैं तेरी चाहत को, तेरे इकरार का इशारा जहाँ मिल गया|

तेरा दिल भी तड़पता है मेरे लिए, एहसास ये जहाँ हो गया, दिल ...

जानना चाहा जो हमने, आप हमें बगैर पूछे जहाँ सबकुछ कहे दिया।

हमारी हर पल का अंदाज़ आपने जहाँ बता दिया, दिल मेरा ...

सीने में दबे राज़ को आपने, हमसे चुरा लिया, जहाँ दिल मेरा ...

ना कुछ चाहते है हम तुझसे तेरी चाहत के सिवाय, ये जहाँ तुने जान लिया,

पाई चाहत तेरी तो लगा कि जीवन में हमने सबकुछ पा लिया,

खुशी में खुश होकर झूमने लगा जहाँ मन मेरा, कि दिल ...

मेरी पहचान को मैं, जब पहचान तेरी कहने लगा, दिल ...

तेरे ख्याल से जहाँ ख्याल मेरा मिल गया, दिल मेरा बहल गया|

View Original
Increase Font Decrease Font

 
तेरे ख्याल से जहाँ ख्याल मेरा मिल गया, दिल मेरा बहल गया|

चाहता था मैं तेरी चाहत को, तेरे इकरार का इशारा जहाँ मिल गया|

तेरा दिल भी तड़पता है मेरे लिए, एहसास ये जहाँ हो गया, दिल ...

जानना चाहा जो हमने, आप हमें बगैर पूछे जहाँ सबकुछ कहे दिया।

हमारी हर पल का अंदाज़ आपने जहाँ बता दिया, दिल मेरा ...

सीने में दबे राज़ को आपने, हमसे चुरा लिया, जहाँ दिल मेरा ...

ना कुछ चाहते है हम तुझसे तेरी चाहत के सिवाय, ये जहाँ तुने जान लिया,

पाई चाहत तेरी तो लगा कि जीवन में हमने सबकुछ पा लिया,

खुशी में खुश होकर झूमने लगा जहाँ मन मेरा, कि दिल ...

मेरी पहचान को मैं, जब पहचान तेरी कहने लगा, दिल ...



- संत श्री अल्पा माँ
Lyrics in English


tērē khyāla sē jahām̐ khyāla mērā mila gayā, dila mērā bahala gayā|

cāhatā thā maiṁ tērī cāhata kō, tērē ikarāra kā iśārā jahām̐ mila gayā|

tērā dila bhī taḍa़patā hai mērē liē, ēhasāsa yē jahām̐ hō gayā, dila ...

jānanā cāhā jō hamanē, āpa hamēṁ bagaira pūchē jahām̐ sabakucha kahē diyā।

hamārī hara pala kā aṁdāja़ āpanē jahām̐ batā diyā, dila mērā ...

sīnē mēṁ dabē rāja़ kō āpanē, hamasē curā liyā, jahām̐ dila mērā ...

nā kucha cāhatē hai hama tujhasē tērī cāhata kē sivāya, yē jahām̐ tunē jāna liyā,

pāī cāhata tērī tō lagā ki jīvana mēṁ hamanē sabakucha pā liyā,

khuśī mēṁ khuśa hōkara jhūmanē lagā jahām̐ mana mērā, ki dila ...

mērī pahacāna kō maiṁ, jaba pahacāna tērī kahanē lagā, dila ...