View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 1662 | Date: 07-Aug-19961996-08-071996-08-07तेरे ख्याल से जहाँ ख्याल मेरा मिल गया, दिल मेरा बहल गया|Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tere-khyala-se-jaham-khyala-mera-mila-gaya-dila-mera-bahala-gayaतेरे ख्याल से जहाँ ख्याल मेरा मिल गया, दिल मेरा बहल गया|
चाहता था मैं तेरी चाहत को, तेरे इकरार का इशारा जहाँ मिल गया|
तेरा दिल भी तड़पता है मेरे लिए, एहसास ये जहाँ हो गया, दिल ...
जानना चाहा जो हमने, आप हमें बगैर पूछे जहाँ सबकुछ कहे दिया।
हमारी हर पल का अंदाज़ आपने जहाँ बता दिया, दिल मेरा ...
सीने में दबे राज़ को आपने, हमसे चुरा लिया, जहाँ दिल मेरा ...
ना कुछ चाहते है हम तुझसे तेरी चाहत के सिवाय, ये जहाँ तुने जान लिया,
पाई चाहत तेरी तो लगा कि जीवन में हमने सबकुछ पा लिया,
खुशी में खुश होकर झूमने लगा जहाँ मन मेरा, कि दिल ...
मेरी पहचान को मैं, जब पहचान तेरी कहने लगा, दिल ...
तेरे ख्याल से जहाँ ख्याल मेरा मिल गया, दिल मेरा बहल गया|