View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4334 | Date: 09-Jan-20022002-01-092002-01-09तकदीरों का सताना तो जारी रहेगा, तकदीरों का सताना तो जारी रहेगाSant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=takadirom-ka-satana-to-jari-rahega-takadirom-ka-satana-to-jari-rahegaतकदीरों का सताना तो जारी रहेगा, तकदीरों का सताना तो जारी रहेगा,
ना बंध हुआ है, कभी इनका सताना ना कभी बंध होगा । .....(2)
सताया जो है हमने सबको, हिसाब तो चुकता करना पड़ेगा,
पर ये हिसाब है कुछ ऐसा जो ना कभी पूरा होगा ।
बचना इनसे तो है मुश्किल पर तुझको इनसे बचना पड़ेगा,
कि राहे खुदाई पर कदम तुझको आगे बढ़ाना पड़ेगा,
कि आगोश में तू जब उसकी आ जायेगा सताना, मिटाना सब छूट जायेगा,
मदहोशी के आलम में खो जायेगा तू नाता अपने आपसे टूट जायेगा,
तकदीर का सताना ना जारी रह पायेगा जहाँ तू मदहोश हो जायेगा ।
तकदीरों का सताना तो जारी रहेगा, तकदीरों का सताना तो जारी रहेगा