View Hymn (Bhajan)
Hymn No. 4439 | Date: 03-Jan-20152015-01-032015-01-03तेरे संग हूँ, तेरे अंग अंग में मैं ही तो हूँ ।Sant Sri Apla Mahttps://mydivinelove.org/bhajan/default.aspx?title=tere-sanga-hum-tere-anga-anga-mem-maim-hi-to-humतेरे संग हूँ, तेरे अंग अंग में मैं ही तो हूँ ।
तेरा रूप हूँ, तेरा रंग हूँ, तेरी हर तरंग में मैं ही तो हूँ।
तेरी आवाज हूँ, तेरी परवाज हूँ, तेरे अंदाज में मैं ही तो हूँ।
तेरा साज हूँ, तेरा संगीत हूँ, तेरे गीत में तो मैं ही तो हूँ ।
तेरी प्रीत हूँ, तेरा प्यार हूँ, तेरे जीवन का तार तो मैं ही तो हूँ।
तेरा दिल हूँ ,तेरी धड़कन हूँ ,तेरे प्यार में मैं ही तो हूँ ।
तेरी नजर हूँ, दृष्टि हूं तेरे हर दृष्य में मैं ही तो हूँ।
तेरी उमंग हूँ, तेरी आस हूँ,, तेरी प्यास में भी मैं ही तो हूँ।
तेरा काज हूँ, तेरा राज हूँ,, तेरा सरताज मैं ही तो हूँ ।
न रहा फर्क कोई बाकी मंजिले मस्तान मैं ही तो हूँ।
तेरे संग हूँ, तेरे अंग अंग में मैं ही तो हूँ ।